
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी मुफस्सिल थाना के दुर्गापुर गांव में DJ बजाने और उसका वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद स्थिति नियंत्रण में हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तनाव कम करने के लिए ग्रामीणों की आपस में बैठक कराई गई। होली के दिन एक ही मुहल्ले के पड़ोसी दो समुदायों के युवकों के बीच आपसी विवाद हो गया था। जिसमें एक को मामूली चोटें आई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज की है। घटना के सामान्य होने से पूर्व वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बल के साथ कैंप कर रहे थे।