
दिनारा (रोहतास) कलयुगी दामाद द्वारा सास की मौत की मुँह में सुलाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना के सबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ 30 पर सोनपा अस्पताल के समीप शुक्रवार की देर शाम साले बहनोई के बीच हुए आपसी विवाद एवं मारपीट में सास को चोट आने से उसकी मौत हो गई। मृतका बघैला थाना क्षेत्र के परड़िया गांव निवासी दौलातो कुंवर (उम्र लगभग 65 वर्ष) पति स्व० रामजीत साह बताया जाता है। दौलातो कुंवर विगत दो वर्षों से अपने परिवार के साथ दिनारा स्थित कुसही निवासी राजू सिंह( पैक्स अध्यक्ष समहुती) के मकान में किराए पर रहती थी। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि रात्रि में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मृतका के दामाद को स्थानीय थाना क्षेत्र के रेही सरना निवासी बाबूलाल गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार मृतका के पुत्र शत्रुघ्न कुमार उर्फ नेपाली गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके बहनोई द्वारा पूर्व में दिए गए दो लाख रुपए को लेकर विवाद हुआ। जिसमें बहनोई ने मां को थप्पड़ से मारा जिससे वो गिर पड़ी और चोट लगने से मौत हो गई।