
जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के कैथी गांव से एससीएसटी एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत कुमार के अनुसार, दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान एक पक्ष ने एससी एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने खखरी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।