
दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना अंतर्गत भानस ओपी मंगलवार की देर शाम पुलिस ने ओवर लोड बालू लदे दो ट्रक को जप्त किया है। ओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान दिनारा बरांव पथ पर गोपालपुर गांव के समीप ओवर लोड बालू लदे दो ट्रक को जप्त किया गया है। वहीं पुलिस ने मौके दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। चालक मुफस्सिल थाना सासाराम धुआं निवासी दीपक कुमार तथा नोखा रामनगर निवासी अनुज कुमार को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय सासाराम भेज दिया गया है।