
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन। डेहरी के थाना चौक पर एक दशक पूर्व लगा हाई मास्क लाइट के हवा में झुलने की समस्या जल्द दूर होगी। मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई है। नप कर्मियों ने इसकी जांच की। जल्द इस समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पूर्व शहर को रौशनी से जगमग किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य स्थानों जैसे एनिकट और अंबेडकर चौक पर स्थित हाईमास्क लाइट की मरम्मति भी जल्द होगी। बता दें कि थाना चौक स्थित हाई मास्क लाइट को तत्कालीन विधायक प्रदीप जोशी ने अपने कार्यकाल में लगवाया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बाद हाई मास्क लाइट की कोई भी मरम्मति नहीं करवाई गई।इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद नप प्रशासन हरकत में आया है।