
आज दिनांक 18 मार्च 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष किसी के साथ मनमुटाव चल रहा है तो आज सुधरेगा आपके लिए केसरी रंग शुभ है
वृष मुश्किलें अचानक बढ़ सकती हैं आपके लिए नीला रंग शुभ है
मिथुन कार क्षेत्र में अच्छा पदस्थ लोगों का साथ मिलेगा आपके लिए पीला रंग शुभ है
कर्क कल्पनाशीलता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
सिंह कोई आपका दिल दुखा सकता है इसे लेकर आप उदासीन रह सकते हैं आपके लिए भूरा रंग शुभ है
कन्या आज का दिन जोड़ों का दर्द हो सकता है जिससे आपको परेशानी होगी आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
तुला कोई महत्वपूर्ण कार्य जाना को हो अचानक से अटक सकता है आपके लिए मरून रंग शुभ है
वृश्चिक असामाजिक व्यक्तियों की संगति से कष्ट उठानी पड़ सकती है आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
धनु आंतरिक गुणों में वृद्धि देखने को मिलेगी आपके लिए संतरी रंग शुभ है
मकर किसी मित्र के द्वारा अपने छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है आपके लिए हरा रंग शुभ है
कुंभ भौतिक सुख में वृद्धि मिलने के संकेत हैं आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
मीन कैरियर में बदलाव की इच्छा होगी तथा कुछ नया करने का विचार मन में आएगा आपके लिए हरा रंग शुभ है