
नासरीगंज(रोहतास) स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ अमित कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया।सीओ ने बताया कि नये पुराने मामले को ले 10 जमीनी विवाद को ले आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें में दो का निष्पादन किया गया। शेष का अगले सप्ताह निशापदन हेतु बुलाया गया है।वहीं कच्छवा थाना परिसर में आरओ चन्दन चौधरी व थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जनता दरबार लगाया गया।आरओ ने बताया कि नये पुराने तीन मामलों में से एक का निष्पादन किया गया है। शेष के लिए अगले सप्ताह बुलाया गया है। मौके पर वादी-प्रतिवादी समेत अंचल कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।