
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व शाहाबाद क्षेत्र प्रभारी डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने प्रखंड कोचस के ग्राम घेवरा से ग्राम पकड़ी के बीच धरमौती नदी(बरसाती) पर ग्रामीणों द्वारा बनाये गये बांस के चचरी की पुलिया के स्थान पर सरकार से मांग किया कि पक्की पुलिया के निर्माण किया जाए। डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि बांस की चचरी की पुलिया सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है और इससे जान माल की हानि हो सकती है। डॉ चंद्रवंशी ने ग्रामीणों की समस्या को सरकार का ध्यान तारांकित प्रश्न के माध्यम से आकृष्ट कराया और कहा कि बरसात के समय भारी जलजमाव के कारण ग्रामीणों को 4 किलोमीटर घूमकर दूसरे गांव जाना पड़ता है। सरकार ने ग्रामीणों की समस्या को स्वीकारा और उत्तर दिया कि पकड़ी एवं घेबरा के बीच कोई अन्य योग्य बसावट नहीं रहने एवं प्रश्नाधीन पुल स्थल के upstream में 2 किलोमीटर एवं downstream में 4 किलोमीटर पर पुल निर्मित रहने के कारण इसके निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।