शिवसागर (रोहतास) भारतीय जनता पार्टी द्वारा करगहर विधानसभा अंतर्गत सिलारी शक्तिकेन्द्र पर माननीय राष्ट्रपति जी के संसद मे दिए अभिभाषण पर चर्चा और बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोनार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह , उपेन्द्र चौबे,लालमोहर राम परमेश्वर सिंह उपस्थित थे। सभी आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डाँ भीमराव अंबेडकर का सपना समाज के अंतिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति सरकार के सबसे ऊँचे स्थान पर बैठे,जिसको देश का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा करते हुए एक आदिवासी महिला को संविधान के सर्वोच्च पद पर बैठाया और उनके अभिभाषण को काँग्रेस सहित सभी विपक्षियों द्वारा हंगामा कर आम जनता तक उनका संदेश न पहुंचाने का पाप किया।इसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ द्वारा सभी के पास पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण की पहले खंड की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आज सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ देश का चतुर्मुखी विकास कर रहे है।महामहिम राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण मे देश के सभी वर्गो खासकर गरीब,दलित और महिलाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की है।आज 150 से अधिक योजनाएं महिलाओ को केन्द्रविन्दु मे रखकर चल रही है,जिससे महिलाओं को अधिक लाभ की प्राप्ति हो रही है। विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत पर्व मनाया जा रहा है।आज देश अर्थव्यवस्था मे पाँचवी स्थान पर आ गया। 2047 तक हमारा देश विकसित देश बनेगा।आज हम फिर से विश्वगुरू बनने की राह पर आगे बढ़ चुके है। उन्होने बूथ मजबुती पर बल देते हुए कहा कि मेरा बूथ मजबुत होगा तभी हम और पार्टी मजबुत होगी। हमे अपने बूथ को मजबुत कर पुनः 2024 मे केन्द्र मे सरकार बनानाहै। माननीय राष्ट्रपति जी अभिभाषण के चर्चा की गई।
कार्यक्रम मे पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, उपेंद्र चौबे,लालमोहर राम, परमेश्वर सिंह,रामजित सिंह,मिथीलेश कुमार, राजेन्द्र पासवान एवं रोहित सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा व बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत शक्ति केंद्र सिलारी पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Leave a comment