
डेहरी आन सोन (रोहतास) जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए गए एक लाख 11 हजार 389 रुपये की राशि पीड़ितों के खाते में वापस कराया गया । एसपी विनीत कुमार के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र के डॉ दुर्गेश चंद्र कश्यप से 126000 रुपये झांसा देकर अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा ठगी किया गया था। पीड़ित ने 22 फरवरी को इसकी सूचना साइबर सेल को दी थी। तकनीकी जांच में पता चला कि अज्ञात साइबर अपराध कर्मियों द्वारा झांसा में लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस ने नोडल एजेंसी से सम्पर्क कर 100989 रुपये पीड़ित के बैंक खाता में वापस कराया गया।शेष राशि के वापस कराने का प्रयास जारी है । उन्होंने बताया कि दरिहट थाना के रोहित कुमार से गत 16 मार्च को झांसा देकर 10400 रुपये साइबर अपराधियों ने ठगी कर लिया था। इसकी सूचना उसी दिन साइबर सेल में दी गई। साइबर सेल ने ठगी की राशि वापसी है को प्रयास किया। ठगी की राशि पीड़ित के खाते बैंक खाते में वापस कराया गया । उन्होंने बताया कि धनवापसी पर पीड़ित व्यक्तियों द्वारा रोहतास पुलिस का प्रशंसा व आभार प्रकट किया गया।