
रालोजद नेताओं ने डालमिया नगर वासियों के साथ की बैठक
डेहरी। डालमियानगर में रहने वाले लोगों के क्वार्टर खाली करने के मामले में राष्ट्रीय लोक जनता दल नेताओं ने प्रभावित लोगों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। पार्टी के प्रदेश नेता पूर्व एनडीए प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी व अन्य पार्टी नेताओं ने मंगलवार को डालमियानगर पहुंचकर सभी लोगों से मुलाकात की। इस दौरा रिंकू सोनी ने बताया कि रालोजद नेताओं द्वारा 31 मार्च को एकदिवसीय धरना का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से धरना का आयोजन होगा l
इस दौरान डालमिया नगर वासियों का कहना था, कि करीब 60 वर्षों से वह डालमियानगर में रहते हैं। कंपनी के सभी मानकों पर खरा उतरने के साथ-साथ कागज बेचकर किसी तरह परिवार के साथ सभी जीविका पार्जन करते हैं। किसी के घर में बूढ़े बाप बीमार हैं, तो किसी की जवान बेटियों की शादी करनी है, तो कोई परिवार का पेट पालने के साथ बच्चों का शिक्षा दीक्षा करा रहा है। ऐसे में कुल 1471 क्वार्टर खाली करने के आदेश के बाद लोगों की नींद हराम हो गई है। हर तरफ लोग यही सोच रहे हैं, कि आखिर जाएं तो जाएं कहां। रिंकू सोनी ने कहा कि डालमिया नगर वासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उनके नेता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। राज्य व केंद्र सरकार से भी इसमें हस्तक्षेप की गुहार लगाई जाएगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पार्टी स्वयं वकीलों का एक पैनल तैयार कर डालमिया नगर वासियों के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। पार्टी को पूरा भरोसा है, कि डालमियानगर वासियों को न्याय मिलेगा, और कोई भी बेघर नहीं हो सकेगा इसके लिए हर स्तर पर राष्ट्रीय लोक जनता दल काम करेगी। क्योंकि पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा व पार्टी के अन्य नेता समाज में के सभी तबकों के साथ उनके सुख दुख में खड़ा रहते है। ऐसे में डालमियानगर वासियों को बेघर होने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। रालोजद नेताओं से मिले आश्वासन के बाद डालमिया नगर वासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।
रालोजद द्वारा डालमियानगर में किए गए संपर्क अभियान में वार्ड पार्षद रितेश कुमार, आचार्य विनय बाबा गिरजा सिंह शंकर सहाय पार्टी नेता विशाल सिंह, पिंकू झा समेत अन्य लोग शामिल थे।