
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डालमियानगहर थाना क्षेत्र के मकराईन की पांच वर्षीय बच्ची लापता हो गई है। इस संबंध में पिता ने डालमियानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि लापता बच्ची के पिता ने आवेदन में कहा है कि आशा कुमारी घर से शौच के लिए निकली थी। जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों का कहना है कि छोटी बच्ची की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।