
डिजिटल टीम, डेहरी। डेहरी के शिवगंज मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को बिहार दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान सीएम के सात निश्चय योजना के प्रमुख थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति पर केंद्रीय प्रदर्शनी शामिल थी। छात्रों ने मधनिषेध, जल जीवन हरियाली सहित कई आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया। शहर के थाना चौक पर समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता अखिलेश्वर कुमार सिंह, राजीव रंजन पाण्डेय ने इसकी आगवानी की। इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव शोभा देवी, चंचला द्विवेदी, सुजाता प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।