
डिहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के बारह पत्थर निवासी एक युवक का पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। घायल युवक का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बारह पत्थर निवासी रोहित कुमार अपने भाई के साथ किसी काम से गुरुवार की दोपहर में सासाराम जाने वाला था। जिसके लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल कर गिर गया। गिरने के बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसका दाहिना पैर कट गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को तार बंगला स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है जहां चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक के मुताबिक घायल के दाएं पैर के नीचे का हिस्सा बिल्कुल कटकर अलग हो गया है फिलहाल उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।