
करगहर(रोहतास). प्रखंड क्षेत्र में एमएलसी चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। प्रत्याशी जीतने के चक्कर में अपनी-अपनी दांवपेच मार रहे हैं वही गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों से मिलजुल कर भारी प्रचंड बहुमत से जीतने की दवा भी ठोक रहे हैं. क्षेत्र भ्रमण कर अपना समर्थन मांग रहे हैं। स्थानीय महेंद्र कंपलेक्स में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रत्याशी अवधेश कुमार ने कहा कि हमारी टक्कर भाजपा और राजद समर्थित प्रत्याशी से आर पार की रहेगी. भाजपा और राजद समर्थित क्षेत्र में घूम रहे हैं लेकिन उनका अपना घर परिवार यानी पार्टी के लोग भी साथ नहीं हैं कई वर्षों से मतदाताओं का किसी ने हाल तक नहीं पूछा कृपया आप लोग हमें निर्विरोध निष्पक्ष होकर मतदान करें मैं आपके साथ हर सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर चलूंगा हालांकि मतदाताओं का निवर्तमान विधान पार्षदों से मोह भांग होता नजर आ रहा है।
सभी उम्मिद्वार व उनके समर्थक अपने मतदाताओं को गेंद पर शतक लगाने सभी तरिके अपना रहे हैं।कुछ मतदाताओं ने अपने दिल की बात कह डाली क्या जीतने के बाद कोई उम्मीदवार हाल तक पुछने नहीं आते है। इसलिए हम अपना मत वैसे उम्मीदवार को देंगे जो हमारे दुख सुख आफत मुसीबत में काम आए
रौनियार संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत रौनियार ने वोट करने की अपील की.उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे उम्मीदवार की सख्त जरूरत है जो बेरोजगार नौजवान युवकों को नौकरी रोजगार की मांग उठा सके. मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता अविनाश केसरी सुनील गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता रौनियार संघ के अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा राकेश कुमार मिश्रा सीपीआई नेता जगनारायण गुप्ता पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह अमरजीत गुप्ता आदि सहित बहुत सारे जनप्रतिनिधि एवं युवा मौजूद थे.