
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डिहरी के न्यू डिलियां के सोन राइजिंग स्कूल परिसर में रविवार को गया निर्वाचन क्षेत्र के एम एल सी प्रत्याशी और पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह का भव्य स्वागत प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती ने किया। जिला सचिव समरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव में इस बार भी समर्थन करना है। इसके लिए समाज का हर वर्ग और संप्रदाय प्रयास करे। प्रखंड सचिव प्रशांत कुमार ने सभी वोटर से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दिन पहले मतदान तब जलपान करे। योग्य उम्मीदवार को चुनें। प्रखंड महामंत्री आनंद सिंह ने कहा कि अवधेश नारायण सिंह शाहाबाद के बेटे हैं। जो हमेशा साथ खड़ा रहते हैं। जरूरत है कि इनके हाथों को मजबूत किया जाए।
पूर्व सभापति और प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल ने पने शिक्षा की लौ तब जला कर रखा जब शिक्षा का स्तर राज्य में खत्म हो चुका था।
कार्यक्रम में डिहरी के पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह, बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह भी मौजूद हुए।
सभापति के स्वागत में डिहरी हाई स्कूल के संगीत शिक्षक राकेश कुमार ने स्वागत गान गया। कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव, जिला संरक्षक, जिला महामंत्री समेत 19 प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये सैकडों शिक्षकों की मौजूदगी रही।