
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सम्राट अशोक जयंती के मौके पर कुशवंशी सेना ने डेहरी प्रखंड के तेंदुआ बोरिंग से रैली निकाली। जो शहर के कुशवाहा भवन, पाली रोड और अन्य इलाकों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान सम्राट अशोक के जयकारे के नारे लगाए गए। इंजीनियर अजय कुमार वर्मा, विमलेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कुशवंशी सेना का काम सम्राट अशोक, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर और शहीद जगदेव कुशवाहा के सपनों को पूरा करना है. कुशवाहा सभा भवन में इस मौके पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सम्राट अशोक के तैल्य चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि की. जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रमोद महतो और नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा इस मौके पर मौजूद थे।
पाली रोड के होटल बुद्ध विहार के पास रैली की आगवानी व्यवसाई राजेश मेहता, बांक पैक्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, बिरजन कुमार, जयनाथ वर्मा और कौशलेंद्र कुशवाहा ने किया।