
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शिक्षक निर्वाचन के एमएलसी प्रत्याशी जीवन कुमार की जीत पक्की है। शिक्षक समुदाय उनके साथ खड़ा है। वर्ग और जाति के अलावा पार्टी विशेष के इतर उन्हें सबका साथ मिल रहा है। एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमारे उम्मीदवार संघर्ष करने वाले हैं। शिक्षको के मुद्दे पर लगातार खड़े रहें हैं और हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे शाहाबाद और मगध क्षेत्र में उनको व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस बार के चुनाव में उनकी जीत पक्की है। शिक्षाविद और जिले के प्रतिष्ठित तिलौथू हाई स्कूल के प्राचार्य मैकू राम भी जीवन कुमार के पक्ष में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षक के साथ खड़े हैं। जीवन कुमार की चुनावी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय के हर मुद्दों पर लड़ाई लड़ते रहे हैं। आने वाले वक्त में भी वो शिक्षक समुदाय के लिए लड़ाई करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में उनके पक्ष में लहर चल रही है। पार्टी और विचारधारा के इतर लोग जीवन प्रकाश जैसे उम्मीदवार की चुनावी जीत के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि तिलौथू हाई स्कूल के प्राचार्य मैकू राम शिक्षा में किए योगदान के लिए जाने जाते हैं। स्कूल परिसर को विकसित करने और शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने के प्रयास की चर्चा मीडिया में लंबे समय तक होती रही है।