
आज का राशिफल
-पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष अपनों के साथ रिश्ते में मजबूती देखने को मिलेगा या आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
वृष परिवार में पर्याप्त समय न देने के अक्षम होने से मतभेद उत्पन्न हो सकती है आपके लिए केसरी रंग शुभ है
मिथुन आज के दिन मेहनत का फल मिलेगा आपके लिए नीला रंग शुभ है
कर्क आज के दिन आर्थिक जीवन में वृद्धि के आसार हैं आपके लिए पीला रंग शुभ है
सिंह आज के दिन मन रचनात्मक कार्यों में लगेगा आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
कन्या किसी कार्यक्रम में जाने का प्लान बन सकता है आपके लिए बुरा रंग शुभ है
तुला आज के दिन काम में अधिकता ज्यादा रहेगी आपके लिए गिरे रंग शुभ है
वृश्चिक आज के दिन सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो कहीं से अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा या आपके लिए मारून रंग शुभ है
धनु व्यवसाई काम में निवेश करने से बचे नुकसान होगा आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
मकर खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है नुकसानदायक हो सकता है आपके लिए संत एवं शुभ है
कुंभ महिला मित्र के साथ संबंधों में मजबूती आएगी आपके लिए हरा रंग शुभ है
मीन घर का माहौल सकारात्मक रहेगा या आपके लिए श्वेत रंग शुभ है