
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के सासाराम में तीन दिनों से हो रही हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 43 लोगों की गिरफ्तारी की है। इसके अलावा लगातार सतर्कता बरतते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, अप्रिय घटना पर रोकथाम के लिए लगातार काम किया जा रहा है। पुलिस टीम ने 43 गिरफ्तारी की है। तीन एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस के साथ साथ अर्थसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। डीएम के अनुसार, हिंसा प्रभावित इलाकों में 29 जगहों पर 24 घंटे दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।
ड्रोन का भी लिया जा रहा है सहारा
डीएम ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से भी इलाके पर नजर रखी जा रही है। हर घर पर अधिकारी पहुंच रहे हैं। आम लोगों को अफवाहों से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर रोकथाम लगाई गई है।
त्वरीत कार्रवाई के लिए जारी किया कंट्रोल रुम का नंबर
अफवाहों को रोकने तथा लोगों के बीच विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रत्येक घर से संपर्क किया जा रहा है। आम नागरिकों की शकाओंके समाधान एवं उनसे प्राप्त सूचना पर त्वरित व अपेक्षित कारवाई हेतु 06184-222013 06184-222014 तथा 06184-226093 दुरभाष संख्या पर 24 x 7 कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
बम की सूचना पर यह है रोहतास जिला प्रशासन का पक्ष
आज सुबह करीब 5:00 बजे शिवघाट स्थित मोचीटोला मुहल्ले में गली से सटे एक मकान की दीवाल पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तेज आवाज के सुतली बम के फेंकने की सूचना प्राप्त हुई। प्रारंभिक जाँच के क्रम में घर के चाहरदिवारी के बाहर गली में जला हुआ सुतली भी मिला तथा मकान के दिवाल पर धुओं का दाग पाया गया, प्रतीत होता है कि सूतली बम जैसी कोई चीज फेंकी गयी है। जिसे विशेषज्ञ मतव्य के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। मकान/ दिवाल को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। मकान के सभी लोग पूर्ववत निवास कर रहे हैं।आम नागरिकों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। प्रशासन को अभी तक आपके द्वारा जो सहयोग प्राप्त है उसके लिए प्रशासन आपका अभारी है एवं आगे भी आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सासाराम शहर में फैलाई जा रही जागरुकता
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सासाराम में जिला प्रशासन जारुकता फैला रहा है। विभिन्न इलाकों में कलाकारों की टीम पहुंची हुई थी।