
सारंगपुर गांव में पहुंचे जिला पार्षद किया कार्यक्रम का उद्घाटन
भभुआ।स्थानीय प्रखंड के सारंगपुर गाँव मे राम जन्म उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।मौके जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जय श्री राम कमिटी के द्वारा यह आयोजन किया गया है ग्रामीण जनता का हौसला बढ़ाने यहाँ मै आया हूँ।युवाओं मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रति आस्था जिस प्रकार बढ़ रहा है मै युवा वर्ग से कहना चाहता हूँ कि श्री राम के संस्कार व चरित्र को भी अपने जीवन मे उतारने कि जरुरत है।युवा उनके बताएँगे मार्ग पर चले व उनका अनुकरण कर अपने जीवन को सार्थक करें।उन्होंने आगे कहा कि गाँव के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूँ ।कहीं भी किसी को किसी तरह की जरूरत दिखे इस भाई ,बेटा को एक बार याद कर अवगत जरूर कराइएगा।आपकी आवश्यकताओं पर सौ फीसदी खरा उतरने का प्रयास करूंगा।मौके पर, ब्रजेश राम, धर्मेन्द्र गोंड, राजेश, सिपाही पासवान, सतीश कनौजिया सहित काफ़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।