
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में व्रिधा,विदवा पेंशन को ले लाभुकों का केवाईसी संग्रहित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समस्त नगर के व्रिधजन एवं विदवा महिलाओं ने अपना अपना केवाईसी अपडेट कराया।इस अवसर पर नगर ईओ जुल्फेकार अली प्यामी ने बताया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में उक्त योजना के लाभुकों को केवाईसी कराना अनिवार्य है।उक्त कार्य नगर कार्यालय में जारी है। उन्हें सभी लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना अपना केवॉइसी अपडेट करा लें ताकि उनकी उक्त योजना की राशी बाधित न हो सुनियोजित रूप से निरन्तर उनके खाते में निरन्तर जाती रहे। केवाईइसी नहीं कराने वाले का पेंशन अवरूध होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। बताया कि उक्त कार्य प्रत्येक कार्य दिवस पर लगातार जारी रहेगा। मौके पर बड़ी संख्या में लाभुक व नगर कर्मी उपस्तिथ थे।