
* 50000 नकद 2 जोड़ी पायल एक मिक्सी ले भागे चोर
करगहर (रोहतास) स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अनिल कुमार के घर देर रात चोरों ने चोरी कर ली।
चोरी के संबंध में प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रात में ही चोर घर में घुस कर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था। तत्पश्चात चोरों ने घर में घुसकर 50000 रुपये नकद, 2 जोड़ी पायल और एक मिक्सी ले भागे। साथ ही साथ पूरे कमरे की समान तितर-बितर कर दी है। देखने से ऐसा मालूम पड़ रहा है कि चोर किसी अन्य सामान को खोजने के फिराक में थे। यही नहीं हॉस्पिटल में गार्ड को अगर देखा जाए तो 21 लोग है। रात में पहरेदारी भी होता है फिर यह वारदात हुई कैसे पता नहीं चल पा रहा है। मौके पर पहुंची करगहर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर गहराई से छानबीन कर रही है।