
डेहरी ऑन सोन । बीते मार्च माह में पुलिस ने 734 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही 2521 लीटर देसी विदेशी शराब भी जप्त की गई है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस दौरान अवैध अग्नेयास्त्र और चार कारतूस भी जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 440 वारंटो, 33 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया है। साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान ₹156000 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं। अवैध बालू लदे 87वाहनों को जब कर उन पर कार्रवाई की गई। जबकि 32 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल तथा अन्य चार वाहनों को भी जब्त किया गया है ।इसके अतिरिक्त सुखा महुआ 20 किलो जप्त कर 78100 लीटर महुआ पास विनिस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि शराब के विरुद्ध अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।