
दिनारा (रोहतास) जिले में गांधी के नाम से चर्चित दिनारा के पूर्व विधायक स्व रामनरायन साह की 36 वीं शहादत दिवस पर उनकी जन्मभूमि प्रखंड के गंज भड्सरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता रामजी साह एवं मंच संचालन विनोद कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विजय कुमार मण्डल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप सासाराम विधायक राजेश गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व स्व विधायक की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने स्व रामनरायन साह के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गहरा प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस मौके पर रामनारायण शाह मेमोरियल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना से विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जांच कर विभिन्न रोगों के रोगियों को मुफ्त में दवा दी गई। मौके पर दिनारा नगर उपमुख्य पार्षद विवेकानंद पाण्डेय, दिनारा उत्तरी के जिला पार्षद प्रदीप गुप्ता, राजू प्रधान, अतुल सिंह, शांति प्रसाद गुप्ता, प्रकाश चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे।