
डिजिटल टीम, डेहरी. डेहरी अनुमंडल का 31 वां स्थापना दिवस समारोह अनुमंडल परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डेहरी की एसडीएम चंद्रिमा अत्री व एएसपी नवजोत सिमी भी मौजूद थीं। इस मौके पर एसडीएम ने केक काटकर स्थापना दिवस समारोह लोगों के साथ मनाया और उसके बाद अनुमंडल क्षेत्र के सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दीं। सामाजिक कार्यकर्ता शिव गांधी के नेतृत्व में लोगों के बीच केक बांटी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 31 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई है। आज के दिन ही डेहरी अनुमंडल की स्थापना हुई थी। सभी अनुमंडल के कर्मियों के साथ मिलकर यह समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, अधिवक्ता जिसमें संतोष कुमार,नीरज कुमार रजिस्ट्रार के साथ मनोज अज्ञानी,चंदन,डा.मनोज जी,संदीप बजरंगी, अजय रावत,बबलू राजेश आनंद ,सरोज देवी मुख्य थे।