सासाराम (रोहतास) शहर के गौरक्षणी मोहल्ला में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी जीवन कुमार को बिहार राज्य शिक्षक संघ के सम्मानित पदाधिकारियों ने फूल -माला, बुके, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एमएलसी जीवन कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियमावली 2023 में जो बनाया गया है वह काला कानून के समान है। बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी का काम किया है। नियोजित शिक्षक प्रशिक्षित शिक्षक है एवं दक्षता भी प्राप्त कर चुके हैं। इसके बावजूद भी इन नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दे पा रही है। इन सभी मांगों को मैं सरकार के समक्ष जोरदार आवाज उठाने का काम करूँगा। बिहार राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने एमएलसी के सामने नियोजित शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के मांगों को रखा -शिक्षक नियमावली 2023 को निरस्त करके पुनः नई नियमावली बनाया जाय। नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन दिया जाए, पुरानी पेंशन लागू किया जाए, सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए, जो अभ्यर्थी बी. एड, डी.एल.एड करके सीटेट, एस टेट, बिहार टेट यानी शिक्षक पात्रता पास कर चुके हैं उन्हें सरकार जल्द से जल्द नौकरी देने का कार्य करे। इसके अलावा नियोजित शिक्षकों के अनेक प्रकार की समस्याओं को समाधान करने का अपील किया गया। मौके पर अमित कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, संजय कुशवाहा, राजेंद्र गुप्ता, अमित राठौर, अयोध्या प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, मैकू राम, राजू सम्राट, विवेक कुमार एवं अन्य गणमान्य शिक्षक एमएलसी को सम्मानित किया और एमएलसी ने सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों की समस्याओं को जोर शोर से सदन में उठाने का काम करूंगा। एमएलसी ने अपनी हाथों से सभी शिक्षकों को मिठाई खिलाने का काम किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।