
सासाराम (रोहतास) लोजपा (रा) जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सरकार हर पहलू पर फेल है। मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत, बिहार में दिन दहाडे हत्या, लूट, छेड़खानी तमाम घटना आम हो गई है। इसी को लेकर रोहतास के धरती पर 28 अप्रैल को दिनारा प्रखंड के समहुति, राजपुर प्रखंड के महुअरी और सासाराम प्रखंड के बहराढ़ में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवराज जमुई सांसद चिराग पासवान के आगमन को लेकर दिनारा प्रखंड के गिरधरिया मोड़ के पास डी पी एस स्कूल में 22 अप्रैल को तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। जिसमे जिला प्रभारी विष्णु पासवान, सह प्रभारी हरिहर पासवान उपस्थित होगे। जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, युवा अध्यक्ष प्रेमतोष सिंह सहित लोजपा के सभी विभागों के पदाधिकारी भाग लेगे।