
तेज आंधी तूफान में पानी टंकी हुआ चकनाचूर
* मामला ग्राम पंचायत सेमरी मनियारी ठोरसन का
करगहर (रोहतास) बिहार में जोर से आंधी बारिश और तूफान ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया।वही प्रखंड क्षेत्र करगहर के कई पंचायतों में पीएचईडी के द्वारा लगे नल जल योजना के तहत स्ट्रक्चर से पानी टंकी गिर कर ध्वस्त हो गया। मामले की जानकारी भिन्न-भिन्न पंचायत के ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सेमरी वार्ड नंबर 5, पंचायत खडारी के ग्राम मनिहारी में वार्ड नंबर 10, एवं ग्राम पंचायत ठोरसन वार्ड नंबर 15 मे जोर से आई आंधी तूफान तेज बारिश ने टंकी को स्ट्रक्चर से उखाड़ कर नीचे फेंक दिया। और टंकी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।लोगों ने यह भी बताया कि सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर नल जल योजना के तहत ग्रामीणों की पानी देने की बात हुई थी। लेकिन आज तक ग्रामीणों को एक बूंद पानी नहीं मिला।क्योंकि नल जल योजना कागज के अलावा धरातल पर चालू रहता तो टंकी में पानी रहता खाली होने की वजह से ही तेज आंधी ने टंकी को उड़ा कर ध्वस्त कर दिया। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ध्वस्त पानी टंकी और स्ट्रक्चर को मरम्मत कर अभिलंब पेजल शुरू किया जाए एवं जांच कर दोषियों पर कार्रवाई भी कि जाए।