
इंद्रपुरी। भारत सरकार के द्वारा संचालित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में निधि आप के निकट 2 .0 कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल बुधवार को राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के सभागार में जिला संपर्क संपर्क का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ईपीएफओ के वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक प्रकाश कुमार एवं प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश रंजन तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर ईपीएफओ के अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ से संबंधित किसी भी प्रकार की अगर किसी कर्मचारी को कोई समस्या है तो वह यहां अपना समस्या रख सकते हैं और संबंधित उचित साक्ष्यों के आधार पर उसका तुरंत निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राधा शांता महाविद्यालय में निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में तिलौथू महाविद्यालय सहित अगल-बगल के कई महाविद्यालयों सहित डेहरी एवं आसपास कई संस्थाओं के कर्मी शामिल होकर अपनी समस्याओं को रखा एवं उनके समाधान की पहल की गई। वही कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अतिथियों को शॉल अंग वस्त्र, qमहाविद्यालय की पत्रिका, रामचरितमानस एवं डायरी देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह,q इंदु तपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, जगजीवन महाविद्यालय डेहरी के प्राचार्य प्रो बलराम सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी सहित कई संस्थाओं के पुरुष महिला कर्मचारी शामिल हुए।