
प्रखंड मुख्यालय सीओ के समक्ष रखी अपनी मांगे
करगहर(रोहतास) अखिल भारतीय खेत ग्रामीण व मजदूर संघ ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 27/4/2023 दिन गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सहित अंचलाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रखी अपनी मांगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करगहर कोचस भाकपा माले लिबरेशन एरिया कमेटी के सचिव चंद्रधन सिंह ने किया। उन्होंने कहा केंद्र की सरकार कारपोरेट पक्षीय सरकार है।जिसका परिणाम है कि देश के तमाम राष्ट्रीय संपत्ति से लेकर प्राकृतिक संसाधनों को कारपोरेट के हवाले किया जा रहा है।मजदूर श्रम कार्ड संशोधन करके सरकार मजदूरों को गुलामी की ओर धकेल रही है। संविधान प्रदत्त जितने अधिकार हैं संविधान को छेड़छाड़ करके सभी गरीब परिवार महादलित को तबाह किया जा रहा है।साथ ही साथ संवैधानिक और मौलिक अधिकारों को छीनने की सरकार कोशिश कर रही है।देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है।रोजगार के अवसर समाप्त कर दिया गया महंगाई कमर तोड़ रही है मजदूरों की थाली से दाल सब्जी गायब हो गई।मजदूरों को गुलामी की जंजीरों में बांधा जा रहा है। तत्पश्चात बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है यह सरकार गरीब मजदूरों किसानों नौजवानों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है। किसानों की स्थिति लगातार दिन-प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही है।किसानों की आय को सुदृढ़ करने के लिए किसानों द्वारा उत्पादित फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मुख्यालय से लेकर पंचायतों तक फसल खरीद मंडी गारंटी की जाए।बिहार में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे 200 यूनिट तक बिजली तथा शुद्ध पेयजल हर गरीबों को मुहैया कराई जाए। बिहार सरकार गरीबों की बुनियादी मुद्दों पर जवाब नहीं दे रही है।यदि किसानों के हित में सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया तो भाकपा माले लिबरेशन अखिल भारतीय खेत ग्रामीण व मजदूर संघ सरकार के विरुद्ध देशव्यापी आंदोलन तेज करेगी।गरीबों की हकमारी नहीं होने देगी।
सचिव परमानंद तांती ने कहा जो गरीब जहां बसे हैं उनका सर्वे हो उन्हें पर्चा मिले बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बस्ती या घर उजाड़ने पर रोक लगे। तथा भूमिहीन को 5 , 5 डिसमिल जमीन एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली को रोका जाए।60वर्ष से ऊपर सभी महिला पुरुषों को 3000 रुपए मासिक पेंशन दिया जाए।मनरेगा मे 200 दिन काम,600 रुपए दैनिक मजदूरी की गारंटी किया जाए।मौके पर मौजूद श्री भगवान राम,मनोज कुमार गुप्ता,अर्जुन राम,सुभाष बैठा, लाल देवराम,गुदरी राम,सुनील पासवान कृष्णा राम एवं बहुत सारे महिलाएं भी धरना में उपस्थित थी।