
दिनारा (रोहतास) मुख्य बाजार में निर्मित मिसिंग लिंक सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल व विधान पार्षद अशोक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस सड़क के निर्माण से नगरवासियों में काफी खुशी देखी गई। इस मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि दिनारा क्षेत्र में आमजनों की समस्याओं से संबंधित कार्य के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। वहीं मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी चाहे बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्यों ना हो।उन्होंने कहा कि जिले में जितनी सड़कों की स्वीकृति मिली, उसमें ज्यादा दिनारा विधानसभा में सड़कों को बनाने की स्वीकृति मिली है।उन्होने दिनारा को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए आपसी प्रेम व आपसी भाईचारे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिजली जर्जर तार से लोगों काफी परेशानी हो रही है इसे भी जल्दी हीं दुरुस्त कर लिया जाएगा ।इसके लिए बजाज कंपनी को जिम्मा दिया गया है। मौके पर कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र कुमार राय, सहायक अभियंता प्रभजीत कुमार दुबे, कनीय अभियंता प्रवीण कुमार, प्रभास्करनंद ऊर्फ गुड्डू कुमार, प्रो सरोज कुमार गुप्ता, नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद विवेकानंद पांडेय, जिला पार्षद प्रदीप गुप्ता, भाई संतोष यादव, चितरंजन दुबे, श्रीराम सिंह, जागा राम सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।