
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). बस्तीपुर स्थित आरएसके पब्लिक स्कूल में रविवार को दूसरे स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन होगा. स्कूल के निदेशक आनंद कुमार के अनुसार, 30 अप्रैल( रविवार )को सुबह 10:00 बजे से दूसरे दौर का स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित किया गया है। जिसमें करीब 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि कल 30 तारीख को सुबह 9 बजे से विद्यालय के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हो । कहा कि विद्यालय के द्वारा आगामी 11वीं कक्षा के एडमिशन में स्कॉलरशिप के द्वारा अनेक प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ ही बेहतर माहौल में बच्चों की प्रगति का अवसर उपलब्ध कराता है.