
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड के बस्तीपुर पंतायत भवन में शनिवार को शिव चर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्संग परिवार के राम विश्वा सिंह, संजय कुमार, ओंकार सिंह, दिलीप सिंह, अजीत और रेखा ने नाम जप की महत्वतता बताई। कहा कि स्वामी हरिद्रानंद और नीलम दीदी के विचारों के रास्ते भगवान तक पहुंचा जा सकता है। इससे जीवन की समस्या कम होती है और शिव जप से भगवान के नजदीक पहुंचा जा सकता है। इस दौरान मौजूद मुखिया प्रतिनिधि और जदयू नेता बिंदा चंद्रवंशी ने सभी भक्तों का स्वागत किया।