
डेहरी ऑन सोन। डालमियानगर स्थित ड्रीम हाउस में जिले का अग्रणी सांस्कृतिक मंच अभिनव कला संगम द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि जमुहार नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा विभिन्न लोगों का रक्त लिया गया। इस दौरान रौनियार वैश्य समाज के अध्यक्ष शंभू प्रसाद को संस्थान का उपाध्यक्ष घोषित किया गया. मौके पर समाज की पूरी टीम भाग लिया. जिसमें अध्यक्ष अशोक प्रसाद ,उपाध्यक्ष राम कुमार ,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता , पूर्ब अध्यक्ष सुरेश प्रसाद , दिलीप कुमार गुप्ता भोला उर्फ आशीष , कमल प्रसाद उज्जवल कुमार के अलावा डॉक्टर शुभांगी शेखर, एनएमसीएच के पीआरओ भूपेंद्र नारायण सिंह, रक्त बैंक इंचार्ज संजीव पराशर, टेक्नीशियन ललित कुमार सिंह, गौतम कुमार ,कृष्णा कुमार ,राम लखन पासवान, अरविंद कुमार सिंह ,अनुज कुमार ने रक्तदान में सहयोग किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक संजय सिंह बाला, पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाहा, कलाम हाशमी, मनोज पांडे, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।