
करगहर (रोहतास) स्थानीय मां काली मंदिर के प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ का पूर्णाहुति दिनांक 29/4/2023 दिन रविवार को खुशी हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआं। प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए यज्ञ में शामिल लगभग बहुत सारे श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद उठाया। आयोजित शतचंडी”महायज्ञ में स्थानीय विधायक संतोष मिश्र बोले कि यज्ञ कराने से मानव के अंदर सद्गुण का विकास एवं पापों का नाश होता है।जिस स्थान पर यज्ञ होता है उस स्थान पर माताओं बहनों के आगमन से जगह पवित्र हो जाता है।विधायक ने आए हुए सभी आगंतुकों को सुख-समृद्धि के लिए मां से कामना की। मां की दरबार में माथा टेकते हुए आयोजक मंडल के सभी सदस्यों को दिल से धन्यवाद दिया।
इस पुनीत अवसर पर यज्ञ समिति के सदस्यों ने विधायक तथा आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पहार देकर सम्मानित किया। प्रवचन में उपस्थित सभी महिला श्रद्धालुओं का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। करगहर स्थित मां काली मंदिर तक जाने के लिए रास्ता निर्माण कराने की घोषणा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल पांडेय ने किया। मौके पर मौजूद जिला पार्षद मेलू मिश्रा, डिग्री पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, समाजसेवी हरिगोबिंद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय, भाकपा नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सत्यम पांडेय, सुनील पांडेय, शंभू सिंह, सुदामा पांडेय, ग्रीस तिवारी, लालबाबू कुमार, संजय दुबे, मनु पांडेय, नरेंद्र तिवारी, धनंजय पांडेय दयाशंकर पांडेय समाजसेवी अरुण कुमार पांडेय, पटवाडिह निवासी, एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र कुमार पांडेय,लुई पांडेय, मुन्ना पांडेय, विजय पांडेय,पप्पू पांडे साधु पांडे बबलू मिश्रा आशीष पांडेय, हीरा पांडेय,एवं प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए सभी श्रद्धालु गण महिलाएं आदि मौजूद रही।