
करगहर(रोहतास). थाना से महज 1000 मीटर की दूरी पर निमडि हरा रोड में बच्चन साह के घर लगभग एक बजे रात में चोरों ने चोरी कर ली।बताया जाता है कि घर का मालिक बच्चन साह घर में ही सोए थे।भूलवश घर का पिछला दरवाजा में ताला नहीं लग पाया।फल स्वरुप चोर पिछला दरवाजा से घर में घुसकर 15000 रुपए नकद एक बक्सा टीवी डीटीएच मोबाइल सहित झोला में रखे बैंक के पासबुक वगैरह ले भागे।मकान मालिक सुबह जगकर देखा तो देखते ही उनके होश उड़ गए। सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गंभीरता पूर्वक मामले को संज्ञान में लेते हुए तहकीकात करने में लग गई है।