
डेहरी ऑन सोन। मंगलवार को डेहरी बाजार हनुमान मानस मंदिर के प्रागंण मे हनुमान चालीसा पाठ किया गया । कार्यक्रम कि शुरुआत तीन बार ॐ का उच्चारण कर के 13 बार विजय महामंत्र श्री “राम जय राम जय जय राम” के बाद हनुमान चालीसा पाठ फिर आरती,शान्ति पाठ जयघोष किया गया जिसको ज.गु.रा. स्वामी रंगानाथाचार्य जी ने किया। बजरंग दल जिला मंत्री गोपी कुमार ने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने एवं राष्ट्रवादी,संस्कृति संगठन को देशद्रोही,आतंकी,हिंसक संगठन पीएफआई से तुलना किया वो बहुत ही निंदनीय है।कांग्रेस के इस घोषणा पत्र के बाद विभिन्न कांग्रेस समर्थित सरकार,राजस्थान,छत्तीसगढ़,झारखंड,हिमाचल प्रदेश की सरकारें ऐसी बातें उठाई है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसी सरकार आतंकवादी को पनाह देती है और राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फस कर तंग करती है। इसी दरम्यान बिहार के कई नेताओं ने भी बजरंग दल पर ओछी मानसिकता से एवं मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति हेतु बजरंग दल को बैन करनी की बात कही वो बहुत ही शर्मनाक है।
ऐसे लोगो के विरोध में बजरंग दल ने 9 मई को पूरे भारत मे हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिला सह संयोजक दीपक दास ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत रोहतास जिले में 30 स्थानों पर हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमंत शक्ति के जागृत करने हेतु सामूहिक रूप में हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे ऐसी ओछी मानसिकता वाले लोगों को ईश्वर सद्बुद्धि दे और आने वाले समय मे लोकतांत्रिक रूप से संपूर्ण हिंदू समाज ऐसे लोगों का पूरा विरोध करें ताकि दोबारा ऐसा कार्य हिंदू समाज के विरोध में करने से पहले एक बार जरूर विचार करें। इस दौरान प्रांत सुरक्षा प्रमुख विकास कुमार, परियोजना प्रमुख अर्जुन प्रसाद केशरी, धर्म प्रसार जिला प्रमुख भोला चौहान, जिला सह मंत्री धर्मवीर सिंह, नगर सह संयोजक चंदन गुप्ता, ऋषि राज, प्रकाश कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार, अमन कुमार, बंटी कुमार, गोपाल कुमार, जीत हिन्दू, भोला गुप्ता, मनीष सिंह, अमित कुमार, बाला भईया, जोखन चंद्रवंशी, ई० सत्यनारायण यादव, संजय गुप्ता, प्यारेलाल ओझा, संतोष सोनी, पिंटू जी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।