
डेहरी डालमियानगर नगर परिषद में साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद शशि कुमारी की अध्यक्षता में की गई जिसमें पिछले बैठकों में जिन जिन कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई थी उन सभी कार्य योजनाओं को सर्वसम्मति से पास किया गया जिससे आने वाले दिनों में शहर की खूबसूरती बढ़ेगी। मुख्य रूप से जिन योजनाओं को विचार करते हुए पास किया गया उनमें अब्दुल कयूम अंसारी भवन का जीर्णोधार इसके लिए 1 करोड़ की राशी, धूप घड़ी के पास एक सुंदर और सुव्यवस्थित पार्क का निर्माण कराने हेतु ढाई करोड़ रुपए, दूसरी तरफ युवा वर्गों के लिए डालमियानगर खेल मैदान के चारदीवारी के निर्माण हेतु एक करोड़ 40 लाख रुपए आवंटित की गई वही पाली रोड में जय हिंद सिनेमा हॉल लेकर एससीएसटी थाना तक मुख्य नाले का निर्माण हेतु 1 करोड़ 40 लाख की राशि आवंटित की गई। मुख्य पार्षद ने बताया की होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए आज भी कई बातें रखी गई है, और ई-रिक्शा क्रय करने हेतु और सफाई कर्मियों के सेवांत लाभ के लिए राशि के निर्धारण पर विचार की गई है। आज के बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद रानी देवी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य रवि शेखर, समीर आलम, धर्म शिला देवी, कलावती देवी, रितु हजारीका, पार्षद सरोज उपाध्याय, मुजिबुल हक, अवधेश शर्मा, अमन शर्मा, चंदन कुमार कार्यपालक पदाधिकारी डॉ रमन कुमार, कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, योजना सहायक रितेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।