
बिहार विधान परिषद के सभागार में आज दिनाँक 10 मई को गया स्नातक से विजयी अवधेश नारायण सिंह का शपथ ग्रहण हुआ। शपथ ग्रहण बिहार विधान परिषद के सभापति देवेंद्र चंद्र ठाकुर ने कराई। शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उपस्थित हुए। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत एसोसिएशन के प्रखंड सचिव प्रशांत कुमार और प्रखंड महामंत्री आनंद सिंह ने पूर्व सभापति महोदय से मिलकर डिहरी विधान सभा क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालय से संबंधित परेशानियों पर विशेष चर्चा हुई । पूर्व सभापति महोदय ने यह आश्वासन दिलाया कि डिहरी विधान सभा के किसी प्राइवेट स्कूल्स को कोई परेशानी नही होने दूंगा। सभागार में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन डिहरी प्रखंड के अध्यक्ष अरविंद भारती , सचिव प्रशांत कुमार, महामंत्री आनंद सिंह साथ ही बिहार विधान परिषद रोहतास के प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी के साथ बिहार के अन्य जिला से सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।