
डेहरी ऑन सोन रोहतास: डालमियानगर थाना क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी मे गुरुवार शाम एक वृद्ध व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर दी। थानाध्यक्ष खुशी राज ने बताया कि डालमियानगर आवासीय कॉलोनी के एस ब्लॉक क्वार्टर नंबर 284 में रह रहे 72 वर्षीय वृद्ध पलवल कुमार आचार्य ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले छानबीन में जुटी। बताया जा रहा है कि पलवल कुमार आचार्य उर्फ बंगाली दादा काफी समय से अपने क्वाटर में अकेले रहते थे। जो शारीरिक रूप से दिव्यांग थे। जिनकी देखभाल और भोजन की व्यवस्था पड़ोसी किया करते थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया।