
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के पास गुरुवार को सुबह भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के समीप एनएच दो की है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से शादी समारोह से कार में सवार तीन युवक झारखंड के डालटेनगंज जा रहे थे। उसी दौरान घोरघट के समीप एनएच 2 पर किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही कार ने पीछे से धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार में सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वही इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सुबह 6 बजकर 30 मिनट के आसपास की बताई जाती है। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना की तत्काल सूचना स्थानीय थाना को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान डालटेनगंज थाना अंतर्गत बारहलोरा ग्राम के निवासी रामपुकार पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पांडेय बताया जाता है। जबकि घायलों में कार ड्राइवर बिट्टू दुबे पाकी रोड डालटेनगंज निवासी एवं राहुल कुमार बारहलोरा निवासी बताए जाते हैं। घायल लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे वे लोग वाराणसी से एक शादी समारोह से लौट रहे थे और उन्हें डालटेनगंज जाना था। इस दौरान यह हादसा हो गया। वही घटना की सूचना मृतक एवं घायलों के परिजनों को दे दी गई है। शिवसागर थाना अध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के पास एन एच दो पर सड़क हादसे में एक की मौत और दो घायल हुए हैं। घायलों का ईलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव को सौंप दिया गया है।