
सासाराम (रोहतास) ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा(विज्ञान, वाणिज्य और कला) की परीक्षा में अपनी योग्यता का परचम फहराया। शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित होते ही ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी, भगवती विहार मोरसराय के 95% प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों से अकादमी परिवार गौरवान्वित हो गया। 9 विद्यार्थियों ने 90 % से ऊपर अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का भरपूर परिचय दिया। इसमें कला संकाय में ऋषिका गुप्ता ने 95%अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब जीता, और कला संकाय में ही स्वर्णाभा, अनमोल, राजकुमार, तुषार और अमन दुबे ने क्रमशः 92.2%, 90%, 85.2%,76.6%, 82.0% अंक प्राप्त कर सबको अचंभित किया। विज्ञान संकाय में भी सचिन कुमार, कुमारी वीना और तनिष्का शुक्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। वाणिज्य संकाय में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा।कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी जबरदस्त रहा इसमें बहुसंख्यक विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक हासिल किए। अकादमी प्रबंधन ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल-कामना व्यक्त किया।