
शिवसागर (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय स्थित गिरधरीया मोड़ के समीप दक्षिण बिहार बैंक की शाखा में आग लग गई। यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जाती है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बैंक में कैसे आग लगी के सभी पहलू को पुलिस देख कर जांच कर रही है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया जब सफलता नहीं मिली तो अज्ञात चोरों ने बैंक में आग लगा दी जिससे कागजात समेत कई दस्तावेज जले। बैंक के पूर्व दिशा से खिड़की तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक मणिकांत ने बताया कि बैंक में रखें लैपटॉप प्रिंटर सीसीटीवी और कागजात जलकर राख हो गए। चोरों द्वारा डि बी आर चोरी करने का प्रयास किया गया। शाखा प्रबंधक से बैंक में आग लगने की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि मुझे सुबह 4:30 बजे कॉल आया कि बैंक में आग लग गई है। मैं तत्काल बैंक पहुंचा तो देखा कि पुलिस बल के द्वारा आग बुझाई जा रही है। शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने बैंक से धुआं उठते देखा। जिसे तत्काल फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाया गया।