
धोखाधड़ी से जमीन बेचने की प्राथमिकी
डेहरी ऑन सोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के 12 पत्थर निवासी शेर मोहम्मद अंसारी ने अपने हिस्से की जमीन धोखाधड़ी से बेचने की प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डेहरी से लगाई है ।अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा नगर थाने को प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में शेर मोहम्मद अंसारी ने कहा है कि थाना क्षेत्र के तार बांग्ला स्थित 9 डिसमिल जमीन में साढे 4 डिसमिल उनका हिस्सा है। इस जमीन को एकराम अंसारी ने धोखाधड़ी कर वीरेंद्र कुमार व श्वेता निशा को बेच दिया है ।पुलिस भादवी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैI