
नासरीगंजन (रोहतास) स्थानीय प्रखण्ड के बरडीहां गांव में स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्री सूर्यनारायण प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 27 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ के दौरान सोमवार रात्रि रासलीला का मंचन किया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने आकर्षक नृत्य व झांकियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही यज्ञ स्थित सूर्य मंदिर में नवस्थापित भगवान भास्कर की मूर्ति का अष्टधातु की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। यह अनुष्ठान श्री श्री 1008 श्री अनन्त विभूषित परम् तपस्वी विष्णु दास महात्यागी जी और अयोध्या से पधारे आचार्य शशि भूषण शास्त्री के द्वारा विधि-पूर्वक मंत्रोच्चारण कर किया गया। वही रासलीला के दौरान कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, बाललीला, माखन चोरी, पूतना वध व कंस के अत्याचार आदि का मंचन किया। उक्त रासलीला में माखन चोरी की लीला को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुगध हो गए। श्रद्धालुओं ने प्रसंग के अनुसार आनन्द उठाया। वही श्रीरास लीला का शुभारंभ गिरधर तेरी आरती गाऊं भजन से शुरू हुआ। बाल कलाकार ने श्री कृष्ण के रूप में सजकर माखन चोरी व मटकी फोड़ लीला का भी मंचन किया। जिसे देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। मौके पर यज्ञ समिति के प्रचार प्रसार मंत्री संतोष कुमार सिंह, अध्यक्ष विपिन बिहारी लाल, उपाध्यक्ष राजकुमार, सचिव अजय कुमार, सह सचिव पंकज उपाध्याय, कोषाध्यक्ष भरत सिंह, मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह समेत बहुत से श्रद्धालु उपस्थित थे।