
आवास योजना मे रिश्वतखोरी को लेकर मुखिया ने दिया आवेदन
बीडीओ व आवास सहायक पर कार्रवाई के लिए मांग
आवास नही बनाने वालो को मिल गया तीनो किश्त जबकि आवास बनाने वाले पैसे का कर रहे हैं इंतजार
डेहरी ऑन सोन ।रोहतास प्रखंड विकास पदाधिकारी व आवास सहायक संदीप कुमार यादव पर आवास मे रिश्वत लेने का आरोप रोहतासगढ पंचायत के मुखिया नागेंद्र यादव ने लगाया है। मामले को लेकर मुखिया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार जो व्यक्ति आवास को नही बनाया है उसे तीनो किश्त का भुगतान कर दिया गया तथा जो आवास बनाया है उससे पैसे की मांग की जा रही है नही देने पर दुसरा किश्त का पैसा नही भेजने की धमकी दी जा रही है। मामले को लेकर मुखिया ने इक्कीस फरवरी को बीडीओ को आवेदन दिया था। बीडीओ ने कंपरमाइज करने के लिए आवास सहायक को आवेदन दे दी।तथा मुखिया के संबंधियों से आवेदन वापस लेने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की गयी। कंपरमाइज नही हुआ तो बीडीओ ने मुखिया को समझाने का प्रयास किया। कहा कि तुम भी कमाओ जब बीडीओ द्वारा भी मुखिया नही माना तो बीडीओ ने फंसाने की धमकी भी दी।आवेदन पर कोई कार्रवाई नही होते देख जिलाधिकारी को मुखिया ने लाभूक द्वारा दी गयी रिश्वत की राशि को लौटवाने तथा बीडीओ व आवास सहायक पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। बीडीओ बबलू कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नही है। मार्च तक सतासी प्रतिशत भुगतान हो चुका है। अभी भुगतान पंद्रह दिनों से बंद है। मुखिया के योजनाओं की जांच के लिए सचिव से दस्तावेज की मांग की गयी थी जिसके कारण इंटेंशन मे मुखिया ने आवेदन दी है। अधिक परेशान करने पर मुखिया पर मानहानि का मुकदमा भी किया जाएगा।