
डेहरी आन सोन रोहतास
प्रखंड क्षेत्र के बस्तीपुर स्थित एक होटल सभागार में जिला कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को हुई ।बैठक में पार्टी की इस माह होनेवाले कार्यक्रमो की रणनीति बनाई गई । बैठक का आरंभ दीपप्रज्वलित एवं अंगवस्त्र एवं फूल माला के स्वागत के साथ प्रारम्भ हुई । अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी एवं मंच संचालन ज़िला महामंत्री प्यारेलाल ओझा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के शाहाबाद क्षेत्रीय प्रभारी,प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव के लिए जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा चंद कल्याण के लिए किए गए कार्यों के आधार पर ही चुनाव लड़ेगी भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पिछले 9 साल में मोदी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य की जानकारी देंगे उन्होंने कहा कि आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाशक्ति बनने जा रहा है जबकि पिछले 70 साल में कितना विकास नहीं हुआ उन्होंने कहा कि इस माह सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाभार्थियों का सम्मेलन कराने 21 जून को विश्व योग दिवस पर प्रखंड स्तर पर योग शिविर आयोजित करने को कहा गया । उन्होंने पार्टी के आगामी एक माह चलने वाले कार्यक्रम को विस्तार से चर्चा की ।
जिलाध्यक्ष ने मंडल कार्यसमिति बैठक के लिए सभी मंडलों के प्रभारी की घोषणा की गयी।साथ हीं एक माह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम के जिला प्रभारियों के नाम की घोषणा की गयी।
बैठक में प्रदेश मंत्री अजय यादव,जिलाप्रभारी जीतेंद्र पांडेय,विधान पार्षद संतोष सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भोला,पूर्व विधायक ई. सत्यनारायण सिंह,पूर्व विधायक शिवेश राम,ज़िला महामंत्री विजय सिंह ,ज़िला महामंत्री अशोक साह ,ज़िला उपाध्यक्ष पंकज सिंह,जिला प्रवक्ता प्रो कन्हैया सिंह, आनंद पाण्डेय, बबल कश्यप, कुंवर सिंह, दिलीप गुप्ता, आदि मौजूद थे ।
फोटो