
डेहरी ऑन सोन रोहतास
पुलिस द्वारा पशु लदे ट्रक को जप्त किए जाने के बाद उसमें लगे टायर , टेप रिकॉर्डर, बैटरी, सेल्फ आदि गायब हो जाने की प्राथमिकी वाहन मालिक ने डेहरी थाने में दर्ज कराई है। प्राथमिकी में वाहन मालिक मोहम्मद ज्ञासुद्दीन ने कहा है कि उनका ट्रक निबंधन संख्या एन एल 01 एए 3743 को पशु लादने के आरोप में डेहरी नगर थाना ने गत 13 अक्टूबर 2022 को जप्त किया था जो थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त मैदान में खड़ा था। जब्त ट्रक को उनके आवेदन पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डेहरी द्वारा गत 27 मई 2023 को मुक्त करने का आदेश दिया गया है ।आदेश लेकर जब मैं अपने वाहन का अवलोकन करने गया तो पाया कि वाहन के 8 टायर, पेपर रिकॉर्डर, बैटरी , सेल्फ सहित अन्य सामान पुलिस अभिरक्षा में गायब कर दिया गया है। उन्होंने चोरी गए सामानों को बरामद करने की गुहार लगाई है। नगर थाना अध्यक्ष सह प्रक्षिक्षु डीएसपी आदिल बेलाल ने बताया कि आवेदक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है।