
साप्ताहिक राशि
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज,
फलित ज्योतिषाचार्य
मेष
आने वाला सप्ताह मेष राशि वाले के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है कार्यस्थल पर अपना महत्व बढ़ेगा आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सराहना मिलेगी आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको कई सारे अवसर मिलेंगे इस सप्ताह है आपको कैरियर में भी कई नए अवसर मिल सकते हैं मित्रों का भी साथ में लेगा इस हफ्ते आपको अपने शत्रुओं पर जीत हासिल होगी प्रेम संबंध मधुर होंगे
वृषभ
इस सप्ताह में इस राशि के लोगों के धान मान सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी आपके सारे कार्य भी समय पर होंगे इस राशि के जातकों को इस सप्ताह संपत्ति का लाभ होगा धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी बाहर घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं कोर्ट कचहरी में कुछ विवाद चल रहा था तो उसमें भी सफलता मिलेगी आपकी आय में वृद्धि होगी
मिथुन
आने वाले सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा हालांकि इस हफ्ते आपके कुछ काम चलते चलते रुक सकते हैं संतान का सुख मिलेगा और आय में वृद्धि हो सकती है इस हफ्ते की नई यात्रा सुखद होगी आपने काम को भी शुरुआत कर सकते हैं नए संपर्क से आपको लाभ की प्राप्ति होगी पिता का सहयोग लगा आपका वैवाहिक जीवन सफल रहेगा
कर्क
इस हफ्ते आप अपने बड़े हुए काम से परेशान रहेंगे ज्यादातर समय आपको नफरत में ख्याल आएंगे यह सप्ताह आपके लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है आय में भी कमी आ सकती है किसी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है साथी के साथ चल रही तकरार इस हफ्ते खत्म होने की संभावना है अविवाहित लोकायुक्त है हो सकता है
सिंह
सप्ताह की शुरूआत सीख रहे आपके सारे काम बिना किसी विवाद के संपन्न होंगे इस हफ्ते आपकी कई योजनाएं भी सफल हो सकती हैं आपको कोई नया लाभ भी मिलेंगे इसी सप्ताह ना मिलने पर कुछ काम आपके बिगड़ सकते हैं आपको विवादों से दूर रहने की सलाह दी जाती है परिवार का पूरा साथ मिलेगा वैवाहिक प्रस्ताव भी आएंगे
कन्या
कन्या राशि वालों को इस सप्ताह धन और संपत्ति से लाभ होगा आपके सारे कार्य व्यवस्थित बने रहेंगे साथ ही भय और चिंता भी बनी रहेगी आपकी अधिकतर योजनाएं सफल होंगी आपने काम भी शुरुआत कर सकते हैं आपको आएगी प्राप्ति होगी इस आता है आपको वाहन चलाने में सावधानी रखनी चाहिए प्रेम मामले में साथी से कुछ बात हो सकता है
तुला
तुला राशि वालों को यह सप्ताह भाग का साथ मिलेगा आपको कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होगी हालांकि बीच-बीच में आपका मन उदास हो सकता है कार्य के प्रति आपकी अभिरुचि बढ़ेगी किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करने से बचें आपको आए की प्राप्ति होगी और सहयोग मिलेगा वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव समाप्त होगा
वृश्चिक
इस सप्ताह वृश्चिक वाले मानसिक रूप से परेशान रहेंगे आपकी आय में कमी आ सकती है हालांकि इस दौरान आपको पुराना अटका हुआ धन मिल सकता है सरकारी कार्य की रुकावट समाप्त हो जाएंगे नए सफर बढ़ेंगे संतान का सहयोग मिलेगा अपनी पुरानी योजनाएं सफल रहेंगे सप्ताह के अंदर तक कुछ नखरा तो विचार मन में आ सकते हैं किसी पुराने साथी से मुलाकात होगी
धनु
इस राशि के जातकों का लंबे समय से चल रहा मानसिक तनाव दूर होगा आपकी या पहले से बेहतर होगी आपका मानसिक तनाव समाप्त होगा इस दौरान आपको नई खुशियों की समाप्ति होगी आपके आवश्यक खर्चा बढ़ सकते हैं और कार्य में रुकावट आ सकते हैं इस सप्ताह आपको किसी करीबी से धोखा मिल सकता है इसीलिए आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है
मकर
इस सप्ताह आपका स्थाई संपत्ति से लाभ होगा आगे पुराने सारे विप समाप्त होंगे आपके विरोधी पीछे हटेंगे और कानून संबंधित मामलों में आपको जीत हासिल होगी आपको कमाने के कई नए अवसर मिल सकते हैं आप ही योजनाएं सफल होंगे वरिस् से आपको संपर्क बनेंगे कार्य में सफलता मिलेगी आपसी संबंधों में सुधार होगा
कुंभ
इस सप्ताह आपके काम में अनावश्यक देरी होगी आपके आपका क्रोध और तनाव बढ़ेगा कार्य में गति आएगी एवं धन की प्राप्ति होगी इस अवसर व्यस्तता भरा रहेगा आप अपने विवादों को निपटाने में सफल होंगे प्रेम के मामले में आ सकता आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है पार्टनर के साथ ब्रेकअप की नौबत आ सकती है
मीन
मीन राशि वाले के लिए कार्य में बहुत सारी रुकावटें आएंगी हालांकि एकाएक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. यह सप्ताह आपको मेहनत करना ज्यादा पड़ सकता है. आर्थिक सफलता के योग बन रहे हैं. गुरुवार को अचानक एक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपके नए संपर्क बनेंगे आपका वैवाहिक सुखमय रहेगा.